Uttar Pradesh

यूपी के गावों में दौड़ेंगी इंग्लैंड की डबल डेकर बसें

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

बलिया, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में अभी 12943 गांव सरकारी बस की सुविधा से वंचित हैं, जहां जल्द इंग्लैंड से खरीदी गई इलेक्ट्रिक व डबल डेकर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

परिवहन मंत्री ने कहा कि अब कम दूरी के लिए छोटी बसें चलाईं जाएंगी। इसके लिए कुल 9500 बसों की खरीद की जा रही है। इसमें इलेक्ट्रिक व डबल डेकर बसें भी शामिल हैं। जिसके बाद जल्द ही परिवहन निगम 25 हजार बसों से सुसज्जित हो जाएगा। कहा कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें इंग्लैंड से आ रही हैं। जिसमें से बलिया भी आवश्यकतानुसार बसें आएंगी। एक बस करीब दस करोड़ रुपए की पड़ रही है। इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं बसों के संचालन के लिए निगम के अधिकारियों को रूट सर्वे करने का निर्देश दिया गया है।

पीडब्लूडी के डाकबंगले में जनसमस्याओं को सुनने के दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश का एक भी गांव बस की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। अभी इसी छह सितंबर को मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी गांवों को बसों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। जिस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। परिवहन के क्षेत्र में बलिया हर मायने में अव्वल बनेगा। आज यूपी का परिवहन विभाग पूरे देश में नंबर एक पर पहुंचने वाला है।

उन्होंने कहा, बैरिया में अंतर्राज्जीय बस अड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण हो गया है। जिसका जल्द शिलान्यास होगा। कहा कि जिले के नोडल अधिकारी परिवहन निगम के एमडी भी हैं। जिन्होंने शनिवार को यहां विकास कार्यों का भी जायजा लिया है। अतिशीघ्र जिले में विकास के सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top