हरिद्वार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ट्रेन से कटकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है, जो एक अमेरिकी कंपनी में टीम लीडर के तौर पर काम करते थे। यह हत्या है या आत्महत्या इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक प्रेम कुमार का तलाक हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिंक तनाव में था। प्रेम कुमार ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। पहले वो ईसाई थे और तलाक के बाद हिन्दू बन गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
