
जलपाईगुड़ी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंजन खराब होने के कारण सियालदह से न्यू अलीपुरद्वार जाने वाली पदातिक एक्सप्रेस रानीनगर स्टेशन पर घंटों रुकी रही। जिससे यात्री नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिए। इस दौरान कई यात्री बस से अपने गंतव्य के निकल गए।
दरअसल, सियालदह से न्यू अलीपुरद्वार जाने वाली पदातिक एक्सप्रेस गुरुवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना हुई, लेकिन करीब साढ़े दस बजे रानीनगर स्टेशन के पास इंजन खराब हो गया। पदातिक एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक वहीं रुकी रही। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कई यात्री ट्रेन से उतरकर बस से चले गए। करीब ढाई घंटे तक इंजन खराब रहने के बाद पदातिक एक्सप्रेस रानीनगर स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
