RAJASTHAN

बीकानेर में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, विदेशी फंडिंग और हवाला नेटवर्क से जुड़ा मामला

बीकानेर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, विदेशी फंडिंग और हवाला नेटवर्क से जुड़ा मामला

बीकानेर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह शहर के अलग-अलग इलाकों में एक साथ छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार मुक्ताप्रसाद, फड़बाजार, धोबी तलाई और सुभाषपुरा सहित तीन से अधिक स्थानों पर टीमों ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और सीआरपीएफ का जाब्ता तैनात किया गया है। शहर के कई इलाकों में इस समय सीआरपीएफ की तैनाती हर जगह देखने को मिल रही है।

सूत्रों के अनुसार मामला विदेशी फंडिंग और हवाला नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। ईडी की छापेमारी का मुख्य केंद्र धोबी तलाई निवासी सदीक खान है। बताया जा रहा है कि सदीक पहले दुबई में “दुबई दरबार” नाम से चिकन रेस्टोरेंट चलाता था। उस पर पाकिस्तान, नेपाल, इराक, सीरिया और सऊदी अरब जैसे देशों से संपर्क रखने, वहां से पैसों के लेन-देन करने और हवाला नेटवर्क चलाने के गंभीर आरोप हैं। सूत्रों ने खुलासा किया है कि सदीक की दो शादियाँ हैं, जिनमें से दूसरी शादी उसने ईरान में की है। इसके अलावा, वह बीकानेर के धोबी तलाई क्षेत्र में एक मदरसा भी चलाता है, जहां कथित रूप से वह नवयुवकों को प्रशिक्षित करता है। एजेंसियां शक जता रही हैं कि इस मदरसे के जरिए हवाला और विदेशी फंडिंग की चैनलिंग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस पूरे नेटवर्क का संबंध पहले उजागर हुए हवाला प्रकरणों से भी है।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक सदीक खान के साथ बीकानेर के एक समुदाय के व्यक्ति का नाम भी हवाला लेनदेन में जुड़ रहा है, जिसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। इधर, ईडी और सुरक्षा एजेंसियां न केवल हवाला और विदेशी फंडिंग पर नज़र बनाए हुए हैं, बल्कि शहर में सक्रिय फिलिस्तीन समर्थक गुटों पर भी खास नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इन गुटों का नेटवर्क भी सदीक खान से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल ईडी और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हैं। आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर में हलचल तेज हो गई है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top