
रांची, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड पुलिस की महिला उपनिरीक्षक (दरोगा) मीरा सिंह की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। तुपुदाना ओपी की पूर्व प्रभारी मीरा सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपित बनाते हुए (कांड संख्या ईसीआइआर 8/2025 में पीसी (अभियोजन शिकायत) दाखिल की है।
अदालत ने फिलहाल ईडी की पीसी पर संज्ञान नहीं लिया है। लेकिन रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत ने ने ईडी की पीसी पर संज्ञान लेने के लिए 17 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है। दारोगा मीरा सिंह के ठिकाने पर ईडी ने पिछले वर्ष मार्च महीने में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में उनके ठिकाने से 12.50 लाख रुपये नकद मिले थे।
ईडी की पूछताछ में उन्होंने रुपयों के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। ईडी ने छापेमारी के दौरान आठ मोबाइल फोन भी बरामद किया था। मीरा सिंह खूंटी में पदस्थापन के दौरान पहली बार विवादों में आई थीं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उन्हें दस हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।
ईडी ने एसीबी की ओर से दर्ज किए गए केस को ही टेकओवर किया है। मीरा सिंह पहली पुलिस अधिकारी हैं, जिन्हें ईडी ने किसी केस में आरोपित बनाया है। हालांकि एसीबी के ट्रैप केस में मीरा सिंह फिलहाल जमानत पर हैं।
————-
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
