Uttar Pradesh

विश्वसनीय विद्युत सेवा सुनिश्चित कराने काे ऊर्जा मंत्री ने वाराणसी में की समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक करते हुए मंत्री अरविंद शर्मा

वाराणसी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी में सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में बिजनेस प्लान, आरडीएसएस, मॉडर्नाइजेशन एवं स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्हाेंने अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूर्ण कराने एवं उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त एवं विश्वसनीय विद्युत सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि वाराणसी सहित पूर्वांचल क्षेत्र में विद्युत तंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए अनेकों विद्युत कार्य हो रहे हैं, इनमें तेजी लाया जाए। विद्युत अनुरक्षण एवं विद्युत सुरक्षा के कार्यों को तत्परता से कराएं। प्रबंध निदेशक प्रत्येक कार्यों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करें और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से जवाब तलब करें। विद्युत कटौती को पूरी तरह से रोकने के लिए हर संभव कार्यों को पूर्ण कराया जाए। बरसात के बाद 24 घंटे निर्बाध बिजली देने का काम किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top