
–स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का लोगों से किया आह्वान
भदोही, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भदोही के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उनके अथक परिश्रम की सराहना की।
गोपीगंज और ज्ञानपुर मार्केट में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छता कर्मी समाज के वास्तविक अनकहे नायक हैं। जिनके श्रम से ही सड़कों, बाजारों और मोहल्लों में स्वच्छता संभव हो पाती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने जनता और व्यापारियों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझकर इसमें सक्रिय सहयोग दें।
इस मौके पर गोपीगंज और ज्ञानपुर मार्केट के व्यापारियों, ग्राहकों और स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की और स्वच्छता कर्मियों का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद मंत्री अरविंद शर्मा हनुमान मंदिर, बड़वा ज्ञानपुर में आयोजित राम कथा में शामिल हुए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर जनपदवासियों की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
