
जयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । ईक्यूं इंटरनेशनल मैगजीन और सी2जेड – सोलर एंड डीकार्बनाइजेशन मार्केट प्लेस के संयुक्त तत्वावधान में ‘ग्लोबल सोलर एक्सपो – राजस्थान’ का आयोजन 26 और 27 नवंबर 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। दो दिवसीय इस आयोजन में 10 हजार से अधिक विज़िटर्स, 100 से ज्यादा प्रदर्शक, 75 से अधिक वक्ता और देश के शीर्ष 100 सोलर अचीवर्स की भागीदारी संभावित है।
एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन 26 नवंबर को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड (रेको) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी के एमडी ओमप्रकाश कसेरा तथा जयपुर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी भी विशेष अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे। दो दिवसीय एक्सपो के दौरान सौर ऊर्जा, ऊर्जा भंडारण, हाइब्रिड परियोजनाओं, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश व तकनीकी नवाचारों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा की जाएगी।
27 नवंबर को आयोजित पुरस्कार समारोह में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा देश के सोलर सेक्टर के शीर्ष 100 अचीवर्स को सम्मानित करेंगे। इस समारोह में पूर्व सांसद रामचरण बोहरा भी शामिल होंगे। इसके अलावा एक्सपो के दौरान आयोजित ‘सूर्या कोन कॉन्फ्रेंस’ में 75 से अधिक उद्योग विशेषज्ञ पीएम-कुसुम, पीएम सूर्य घर योजना, रूफटॉप सोलर, ग्रिड-स्केल सोलर, हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स, आरटीसी, एफडीआरई, ग्रीन फाइनेंसिंग, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे भविष्य के महत्वपूर्ण विषयों पर दो दिनों तक विचार-विमर्श करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)