Punjab

संगरूर में पंचायत का फैसला, गांव में नहीं बिकेंगे एनर्जी ड्रिंक

चंडीगढ़, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जिला संगरूर के गांव उपली की पंचायत ने युवाओं और बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए एक अहम फैसला लिया है। पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए गांव में स्टिंग, चार्ज, रेड बुल और हेल जैसी एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

गांव के सरपंच जगीर सिंह के अनुसार इस फैसले के बाद गांव में सार्वजनिक स्थानों पर बोर्ड लगाए गए हैं। पंचायत ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। दुकानदारों ने भी पंचायत का पूरा समर्थन किया है और आश्वासन दिया है कि वे बच्चों के हित में इस निर्णय का पालन करेंगे।

गांव के सरपंच ने बताया कि एनर्जी ड्रिंक, खासकर लाल और नीले रंग की ड्रिंक्स में कैफीन की मात्रा अधिक होती है, जो बच्चों में नशे की आदत की शुरुआत कर सकती है। यही आदत आगे चलकर उन्हें अन्य बड़े नशों की ओर धकेल देती है। नशे से बचाव और गांव में अनुशासन बनाए रखने के लिए उपली पंचायत ने कई और सख्त नियम लागू किए हैं, जिसमें सबसे अहम कोई भी दुकानदार एनर्जी ड्रिंक नहीं बेचेगा, उल्लंघन करने पर सामाजिक बहिष्कार किए जाने का है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top