Jharkhand

एचईसी की जमीन से हटा अतिक्रमण, भुक्तभोगियों ने जताया रोष

अतिक्रमण हटाने के दौरान तस्वीर

रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिरसा चौक बायपास के दाहिनी ओर एचईसी की जमीन पर शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी लगाकर कई घरों और दुकानों को तोड़ा गया।

लोग लंबे समय से इस जमीन पर कब्जा कर घर-दुकान बनाकर रह रहे थे। पूर्व में भी यहां ऐसी कार्रवाई हो चुकी थी, लेकिन दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया था।

प्रशासन की कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। रमेश साहू ने कहा कि हम यहां बीस साल से रह रहे हैं। यही हमारा सबकुछ है। अचानक बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए घर तोड़ देना अन्याय है। गरीब आदमी कहां जाएगा।

निशा कुमारी ने रोते हुए कहा कि हमने अपनी पूरी जमा-पूंजी लगाकर छोटा सा मकान बनाया था। आज सबकुछ मलबे में बदल गया। बच्चों के सिर से छत छीन ली गई। सरकार को कम से कम हमें कहीं और बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी।

मौके पर एक बुजुर्ग महिला ने भी आरोप लगाया कि कुछ पक्के मकानों को छोड़ दिया गया। गरीबों की झोपड़ियां उजाड़ दी गईं। उन्होंने इसे गलत और पक्षपातपूर्ण बताया।

वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन सरकारी है और यहां किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कार्रवाई के दौरान मौके पर अरगोड़ा अंचल अधिकारी और जगरनाथपुर थाना प्रभारी की टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top