
रांची, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । रांची नगर निगम के नगर प्रशासक के निर्देश पर राजधानी रांची के हटिया स्थित निफ्ट (नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज) की चारदिवारी के ठीक सडक किनारे मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान निगम कर्मी और पुलिस बल के जवानों ने जेसीबी वाहन से अवैध दुकानों को तोडा।
मौके पर स्थानीय लोग, अपनी टूटी हुई दुकानों के समान को दूसरे जगह पर शिफ्ट करते दिखे। प्रशासक की ओर से बताया गया कि पहले ही सबों को सूचित किया गया था कि वे अपना सामान स्वेच्छा से हटा लें। वहीं दुकानदार रोहित कुमार, रमेश कच्छप, वीणा देवी सहित अन्य लाेगाें ने बताया कि सडक किनारे दुकान खोलकर किसी तरह आजीविका चला रहे थे। अब घर-बार कैसे चलेगा।
मौके पर निगम के कई जवान-पदाधिकारी सहित जगरनाथपुर थाना के जवान मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar