Haryana

फरीदाबाद : स्टॉर्म वाटर लाइन पर अतिक्रमण और कब्जा को तुरंत करें खाली : धीरेंद्र खडग़टा

निगमायुक्त धीरेंद्र खडग़टा वार्ड नंबर 24 में लोगों की समस्याएं जानते हुए

निगमायुक्त ने किया वार्ड नंबर-24 का दौरा, सुनी आमजन की समस्याएं

फरीदाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बुधवार को निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर-24 में का दौरा किया और वार्ड में व्याप्त समस्याओं को जाना और विकास कार्याे की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री राजेश नागर के निजी सचिव मनीष चड्ढा, पार्षद जितेंद्र उर्फ बिल्लू यादव, संयुक्त आयुक्त राजेश कुमार,एक्सईएन महेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डा. नीतीश परवाल,एसडीओ पंकज, संबंधित जेई, सफाई जॉन इंचार्ज ओमप्रकाश शर्मा सहित सेक्टर वासी मौजूद रहे। निगमायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हर वार्ड में व्याप्त समस्याओं की जानकारी के साथ-साथ धरातल पर चल रही योजनाओं के विकास कार्यों की जानकारी लेना और विकास कार्यों को समयसीमा में पूरा कराना है, साथ ही नागरिकों की समस्याओं को जानकर उनका निस्तारण करना है। पार्षद बिल्लू यादव ने निगम आयुक्त को वार्ड का दौरा भी करवाया और इस दौरान उन्होंने झरिया मार्किट के पास हो रहे अतिक्रमण और कूड़ा क्लेशन प्वाइंट की अव्यवस्था को भी दिखाया, इसके अलावा उन्होंने शिव कॉलोनी में गलियों का निर्माण, नई स्ट्रीट लाइट की मांग के अलावा अन्य विकास कार्यों टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के भी मांग निगम आयुक्त के समक्ष रखी। इस मौके पर स्थानीय निवासियों को अवगत कराते हुए निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जानकारी दी है कि जल्द ही इस इलाके में नई स्ट्रीट लाइटों का सपना पूरा होगा और अब यह स्ट्रीट लाइट स्काडा स्कीम के तहत लगाई जाएगी जिसकी भी डीपीआर तैयार हो चुकी है। ये लाइट स्वयं जलेगी और बंद होंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जितनी भी खराब लाइट है उन्हें तुरंत प्रभाव से सही कराकर लगाया जाए। पार्षद बिल्लू यादव ने आज पहले निगम कमिश्नर का वार्ड में पहुंचने पर फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कई स्थानों का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर आई डी शर्मा ,अजय भड़ाना, धर्मराव,राहुल यादव, श्याम यादव विनोद गुप्ता,सुनील यादव,दीपा भंडारी, शशि मंगला,के के शर्मा,मुकेश शर्मा सहित सेक्टर 37 सहित वार्ड 24 के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top