कुलगाम,01 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार की रात को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के देवसर के अकाल वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। माना जा रहा है कि मुठभेड़ में 2से 3 आतंकी घिरे हुए हैं।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआर पीएफ की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया। उन्होंने कहा मुठभेड़ जारी है और आगे की जानकारी साझा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
