HEADLINES

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़, आठ लाख का इनामी नक्सली ढेर

मुठभेड़ 8 लाख का इनामी नक्सली मासा ढेर

कांकेर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में परतापुर थाना क्षेत्र के आलनार के जंगलों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच बुधवार काे मुठभेड़ हो गई। जवानाें ने मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली कम्पनी नंबर 5 के सदस्य मासा को ढेर कर दिया है।

कांकेर एसपी आईके एलिसेला ने बताया कि आलनार के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम काे रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मुठभेड़ में जवानों ने कम्पनी नंबर 5 के सदस्य मासा को मार गिराया। मौके से एक 303 राइफल और वॉकी-टॉकी सेट, नक्सली साहित्य, काली वर्दी, पिट्ठू सहित अन्य सामग्री मिली है। उन्होंने बताया कि परतापुर के इसी इलाके में 15 अगस्त काे तिरंगा फहराने पर नक्सलियों ने एक युवक मनेश नुरूटी की हत्या कर दी थी। कोटरी नदी उफान पर रहने की वजह से पुलिस की टीम इस इलाके में नहीं पहुंच पाई थी। जल स्तर कम होते ही पुलिस की संयुक्त टीम ने फिर से इस इलाके में अभियान शुरू कर दिया है।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने नक्सली कैडरों से अपील करते हुए कहा कि वे यथार्थ स्वीकार करें कि नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में उन्हें हिंसा छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए। यदि वे अवैध और हिंसक गतिविधियां जारी रखते हैं, तो उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे।

——————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top