जम्मू, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पहाड़ी जिले के दूल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा तलाशी दलों को देखकर छिपे हुए आतंकवादियों, जिनकी संख्या दो मानी जा रही है ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट पर मुठभेड़ की पुष्टि की। उसने बताया कि सतर्क सैनिकों ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान चलाते हुए रविवार तड़के आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया और गोलीबारी की। सेना ने कहा कि अभियान जारी है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
