Uttar Pradesh

स्वास्थ्य संरक्षण में सक्षम और हुडसा की नि:शुल्क शिविर पहल सराहनीय : डॉ आरबी पाण्डेय

डॉ आर बी पाण्डेय

–दो दिवसीय नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण का समापन

प्रयागराज, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रामीण और वंचित तबके के लोग अक्सर छोटी-छोटी बीमारियों की उपेक्षा करते हैं, जो आगे चलकर गम्भीर रूप ले लेती हैं। ऐसे शिविर उन्हें समय पर उपचार और जागरूकता दोनों प्रदान करते हैं। सक्षम और हुडसा की यह पहल वास्तव में समाज के स्वास्थ्य संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान है।

उक्त विचार मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. आर.बी पाण्डेय ने सक्षम एवं हुडसा के संयुक्त तत्वावधान में दांदूपुर, नैनी स्थित समदरिया स्कूल में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किया।

अध्यक्षता कर रहे सक्षम काशी प्रान्त के सचिव प्रयागदत्त तिवारी ने कहा कि समाज की भलाई केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को इसमें भागीदार बनना चाहिए। सक्षम और हुडसा ने मिलकर जो कार्य किया है, वह सामूहिक प्रयास से सकारात्मक बदलाव लाने का एक आदर्श उदाहरण है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए हुडसा के सचिव डॉ. मणि शंकर द्विवेदी ने बताया कि इस शिविर में 620 लोगों का पंजीकरण एवं ओपीडी हुआ, जिनमें से 560 लाभार्थियों को निःशुल्क औषधि एवं चश्मे प्रदान किए गए। चाका सीएचसी के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों का दल दोनों दिन विविध प्रकार की औषधियों के साथ मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित करता रहा। आभार ज्ञापन डॉ धीरज अहूजा ने किया।

इस अवसर पर राजेश कुमार, डॉ अचिंत्य मिश्र, डॉ मधुकराचार्य त्रिपाठी, डॉ अंबिका पाण्डेय, डॉ बबली द्विवेदी, एम पी सिंह, हरनाम सिंह, रावेंद्र सिंह, कल्पना मिश्रा, भगवत कुशवाहा, कादंबरी द्विवेदी, संगीता उपाध्याय, विनोद पाण्डेय, रूपा चतुर्वेदी, अल्का मालवीया, राजेश मिश्र, विकास दादा, दीपांशु के अलावा सक्षम एवं हुडसा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top