Uttar Pradesh

लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक लगेगा रोजगार महाकुंभ, 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

फोटो प्रतीक

——सेवायोजन विभाग ने पोर्टल विकसित किया

वाराणसी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगामी 26 से 28 अगस्त के बीच वृहद रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस महाकुंभ में प्रदेश सरकार लगभग 50 हजार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी नीलेश कुमार स्वर्णकार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर संबंधित कंपनियों में साक्षात्कार के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और बायोडाटा के साथ भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि रोजगार महाकुंभ का विशेष आकर्षण एआई प्रशिक्षण मंडल होगा, जहां उद्योग जगत के विशेषज्ञों की मदद से प्रतिभागियों को डिजिटल कौशल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नौकरियों की तैयारी कराई जाएगी। इसके अलावा प्रदर्शनी में सरकारी योजनाओं और भविष्य की मांग वाले कौशलों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से ‘युवा स्टाल’ भी लगाया जाएगा, जहां स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित इस रोजगार महाकुंभ में जापान, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में हेल्थ, होम केयर और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए भी प्लेसमेंट की संभावनाएं प्रस्तुत की जाएंगी। रोजगार महाकुंभ में विनिर्माण, एआई सेवा क्षेत्र और उभरते उद्योगों के लिए प्रशिक्षित युवाओं को मौके प्रदान किए जाएंगे। हालांकि, मेले में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top