Madhya Pradesh

सीहोर: महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज रोजगार मेला, 700 पदों पर होगी भर्ती

भोपालः रोजगार मेले में 21 कंपनियां में 498 अभ्यर्थियों का चयन

सीहोर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 11 बजे रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि इस रोजगार मेले में रोजगार विभाग द्वारा स्थानीय, प्रदेश एवं अन्य राज्यों की कंपनियों को आमंत्रित कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। रोजगार मेले में विभिन्‍न कंपनियों द्वारा लगभग 700 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार विभागों के स्वरोजगार प्राप्त हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा एवं नये प्रकरण तैयार किये जायेगे। मेले में शासकीय आईटीआई द्वारा अप्रेन्टिसशिप के लिए युवाओं का चयन भी किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने मूल दस्तावेजों के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top