पलवल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय पलवल एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल द्वारा आईटीआई पलवल के प्रांगण में आगामी 18 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एसकेएच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वीजी इंडस्ट्रीज, दीपक इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, ओएमपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फेरन ट्यूब प्राइवेट लिमिटेड, सीएमआर प्राइवेट लिमिटेड व साकेत फेबस प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां भाग लेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए दसवीं, बारहवीं, स्नातक (नॉन टेक्निकल) व विभिन्न ट्रेड से आईटीआई पास आउट प्रार्थी अपने रिज्यूम की कई प्रतियों को साथ लेकर आईटीआई पलवल में उपस्थित होवें। उन्होंने प्रार्थियों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर अपने सभी दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर, इस आयोजन का लाभ उठाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
