Jammu & Kashmir

रोज़गार मेला युवाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक: पूर्व मंत्री

रोज़गार मेला युवाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक: पूर्व मंत्री

जम्मू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बाली भगत ने कहा कि 16वें संस्करण का रोज़गार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की युवा सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि 51,000 से अधिक नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण केंद्र सरकार के रोज़गार आधारित विकास की नीति को स्पष्ट करता है।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि रोज़गार मेला केवल नौकरियों का आयोजन नहीं, बल्कि भारत के युवाओं के लिए आशा और अवसरों का निर्माण है। बाली भगत ने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत मिशन की सराहना करते हुए कहा कि इसमें युवाओं को परिवर्तन और प्रगति का वाहक माना गया है।

पूर्व मंत्री ने बताया कि जिन मंत्रालयों में नियुक्तियाँ हुई हैं उनमें रेलवे, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य, डाक, श्रम एवं रोजगार और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं। इससे प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी और शासन अधिक उत्तरदायी तथा नागरिक-केन्द्रित बनेगा। जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रोजगार पहलें विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहां लंबे समय से शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी एक प्रमुख चिंता रही है। रोज़गार मेले ऐसे युवाओं के लिए नई राहें खोल रहे हैं और जम्मू-कश्मीर को राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं।

बाली भगत ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मेला युवाओं (18–35 वर्ष) के लिए कक्षा 8 से लेकर ग्रेजुएशन व डिप्लोमा स्तर तक की शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखते हुए रोजगार के समावेशी मॉडल के रूप में उभरा है। उन्होंने मेले में करियर काउंसलिंग, पीएमकेवीवाई व पीएमकेके के तहत स्किल रजिस्ट्रेशन, मुद्रा लोन काउंटर और उभरते जॉब रोल्स की प्रदर्शनी जैसी सुविधाओं को इसे संपूर्ण सशक्तिकरण मंच बताया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top