
भोपाल, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज गुरुवार को सुबह 11 बजे से ट्रूबा इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी करोंद रोड, गांधी नगर बायपास रोड, भोपाल में जिला रोजगार कार्यालय एवं अनुदिप फाउडेशन द्वारा युवा संगम (रोजगार मेले) का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 31 मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल होंगी और विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी।
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की युवाओं की भर्ती जाएगी। रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाएं अपने समस्त मूल प्रमाण – पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें।
बताया गया है कि इस रोजगार मेले में रोबोनॉट, टेलीपरफॉर्मेस, कैलिबर, मैक्ररेनी, पेरेन्यिल, आयसर, एनर्जी ग्रीन, क्वेस कॉप, एडोको, कैलिबर, पेरेन्यिल, गोड, अव्यन मेनेजमेंट, पेटियम, टेनोटास्क, एक्सिस मेक्स लाईफ इश्योरेंस, यूनिफाई, बिलन्केन्ट, एयु स्माल फाईनेंस, एल.आई.सी.ऑफ इंडिया, स्विीगी प्रा.लि भोपाल, युनवरसल प्रायवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थ भोपाल, एन.एन.आई.टी, इंडो नौकरी डांट कॉम रु. (बी.एड डी. एड शिक्षक के लिए), इनोव, एस.बी.आई लाईफ इश्योरेंश, ग्रो फास्ट गुप, अमुल, एस.बी आई क्रेडीट लाईन प्रायवेट लिमिटेड एवं सत्यम कंपनियां सम्मिलित होंगी।
(Udaipur Kiran) तोमर