Jammu & Kashmir

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा में रोजगार मेला आयोजित

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा में रोजगार मेला आयोजित

जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और युवा सशक्तिकरण के विज़न के तहत श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा में एक भव्य रोज़गार मेला आयोजित किया गया। यह मेला देशभर के 40 स्थलों पर आयोजित राष्ट्रीय पहल का हिस्सा था। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से समारोह को संबोधित किया और देशभर में विभिन्न विभागों में नियुक्त 51,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नव-नियुक्त युवाओं से संवाद किया और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। खटाना ने कहा कि रोज़गार मेला मोदी सरकार की युवाओं को सशक्त बनाने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और सार्थक रोजगार के अवसर सुनिश्चित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि रोज़गार मेला, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसी पहलों ने युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोले हैं, वहीं जीएसटी और नए आपराधिक कानून जैसे सुधारों से शासन व्यवस्था अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनी है। रोज़गार मेला के तहत अभ्यर्थियों को डाक विभाग, रेल विभाग, एआईआईएमएस विजयपुर, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न केंद्रीय विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में प्रो. प्रगति कुमार, डिप्टी कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक तथा प्रशासनिक और विश्वविद्यालय अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर सांसद गुलाम अली खटाना ने युवाओं से ईमानदारी और समर्पण के साथ देश की सेवा करने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top