Uttar Pradesh

योगी सरकार में रोजगार मेला लगाकर युवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है रोजगार: बी.के. सिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज कुंवर डॉ.बी.के. सिंह की फोटो

प्रयागराज:रोजगार मेले में चयनित हुए प्रयागराज के 498 युवा

प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्र की मोदी व उप्र की योगी सरकार के प्रयास से अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। यह बात शनिवार को हण्डिया स्थित श्याम कुमारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आसेपुर के परिसर में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रयागराज कुंवर डॉ.बी.के. सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिए सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से जनपद में रोजगार मेला लगा रही है। निजी क्षेत्रों की कम्पनियों में रोजगार मिल रहा है।

उपरोक्त महाविद्यालय परिसर में सुबह दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की वि​भिन्न कम्पनियों द्वारा 498 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। जबकि रोजगार मेले में कुल 818 बेरोजगार अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष कुंवर डॉ.वी.के. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र मिश्र नगरहा सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश तथा पवन मिश्र नगरहा, प्रशासनिक अधिकारी, श्याम कुमारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रयागराज एवं सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top