RAJASTHAN

आईटीआई में आयोजित रोजगार सहायता शिविर

jodhpur

जोधपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शास्त्री सर्किल में बुधवार को उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जोधपुर की ओर से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जहां उन्हें निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी दी गई और साक्षात्कार की प्रक्रिया के माध्यम से प्रारंभिक चयन किया गया।

शिविर में रोजगार कार्यालय के उप निदेशक आनन्द कुमार सुथार ने प्रतिभागियों को शिविर के उद्देश्य और रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।

वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के टीचरों ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं और कौशल आधारित रोजगार की दिशा में युवाओं को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान कई बेरोजगार आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। शिविर के सफल संचालन में रोजगार विभाग व आईटीआई के स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह शिविर युवाओं के लिए न केवल रोजगार पाने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें उद्योग जगत की मांग और अपेक्षाओं को समझने का भी अवसर मिला। शिविर में स्व-रोजगार एवं उद्यमिता विकास के लिए जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न एजेन्सी यथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्व-रोजगार के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top