
प्रदर्शन की तैयारियों बारे मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी की बैठक का आयोजनहिसार, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी की बैठक आईबी मैकेनिकल ब्रांच हिसार के कार्यालय में यूनियन के जिला वरिष्ठ उपप्रधान रविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव दीपक मेहरा ने किया। बैठक में यूनियन की जिला की सभी 11 ब्रांचों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।यूनियन जिला सचिव दीपक मेहरा ने बुधवार काे बताया कि बैठक में संगठन द्वारा 11 अक्तूबर को भिवानी में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के आवास पर किए जाने वाले प्रदर्शन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन युक्तिकरण के नाम पर सिंचाई विभाग में हजारों पद समाप्त करने के विरोध में तथा विभागीय मांगों को लेकर होगा। यूनियन नेताओं ने बताया कि प्रदर्शन में जिला हिसार से सैकड़ों कर्मचारी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सिंचाई विभाग में खाली पदों को समाप्त करने की नीति लागू कर रही है, जो अस्वीकार्य है। उन्होंने विभाग के बढ़ते क्षेत्रफल के अनुसार नए पद सृजित करने, सभी श्रेणियों में कर्मचारियों की पक्की भर्ती करने, कॉमन कैडर रद्द करने, नहरों की सफाई करवाने, पंप हाउस की बिगड़ती स्थिति सुधारने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, हटाए गए कर्मचारियों की पुन: नियुक्ति, बकाया एलटीसी का भुगतान करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, ग्रुप-डी कर्मचारियों को वर्दी धुलाई भत्ता पुन: देने, खाली पड़ी भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाने और नहरों के गेटों पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाने की मांग उठाई।बैठक में जिला कमेटी से राजेश शर्मा, प्रीतम, सूरत, सतीश, राजेश, प्रदीप, विनोद फौजी, राजपाल फौजी, सुरेंद्र फौजी, नरेंद्र पाल, शैलेंद्र, राकेश वशिष्ठ, राजपाल, दीपक शर्मा, सुनील, राजेश, देवेंद्र व अशोक यादव आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
