
हिसार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ डिवीजन नंबर एक का शिष्टमंडल ब्रांच प्रधान उदयभान ठसका के नेतृत्व में डिवीजन कार्यकारी अभियंता से मिला और उनके समक्ष कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया।ब्रांच प्रधान उदयभान ठसका ने मंगलवार काे बताया कि कार्यकारी अभियंता के साथ बातचीत में डांगरी व रेनकोट के बिलों का भुगतान करने, हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारियों का अनुभव चढ़ाने, हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने व हर माह 7 तारीख तक वेतन देने, ईएसआई व ईपीएफ की त्रुटियों को ठीक करने आदि को प्रमुखता से उठाया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में कार्यकारी अभियंता ने उक्त सभी मुद्दों का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में ब्रांच सचिव आजाद रावलवास, कैशियर प्रेम कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद कुमार व संगठनकर्ता सोनू अठवाल आदि भी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
