हमीरपुर, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले केे सीएचसी मौदहा में कार्यरत कर्मचारी द्वारा मरीजों के पर्चे बनाये जाने के दौरान गाली गलौज करने एवं अभद्रता करने संबंधी वायरल वीडियो की जांच में मामला सही पाए जाने पर मंगलवार को सीएमओ ने दोषी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया में सीएचसी मौदहा में कार्यरत कर्मचारी द्वारा मरीजों के पर्चे बनाए जाने के दौरान गाली गलौज व अभद्रता की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामले में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.गीतम सिंह को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। मामले में सीएमओ द्वारा आवश्यक जांच आख्या दी गई है। जिसमें सीएचसी मौदहा में कार्यरत कर्मचारी काशिफ महमूद (चतुर्थ श्रेणी) द्वारा मरीजों के पर्चे बनाये जाने के दौरान गाली-गलौज करने एवं अभद्रता किए जाने से संबंधित मामले की जांच समिति का गठन कर प्रकरण की जांच कराई गई, जांच समिति द्वारा दो सितंबर को प्रकरण की जांच की गई। जांच समिति द्वारा पाया गया कि वायरल वीडियो काशिफ महमूद (चतुर्थ श्रेणी) का ही है और उनके द्वारा गाली-गलौज, अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया। जिस पर काशिफ महमूद दोषी पाए जाने पर सीएमओ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
