Uttrakhand

बनबसा नगर पंचायत में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

हड़ताल समाप्त कर कम पर लौटे पर्यावरण मित्र

चंपावत, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत बनबसा में देवभूमि उत्तराखंड स्थायी कर्मचारी संघ, शाखा बनबसा ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी है।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर संगठन के प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई। इस बातचीत में अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई, जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया।

संघ की प्रमुख मांगों में स्वच्छता समिति के अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों का मानदेय सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करना तथा ईपीएफ भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी माह से मानदेय सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा और ईपीएफ भी नियमानुसार जमा किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त पर्यावरण मित्रों के लिए पृथक आवास सुविधा की मांग पर भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वहीं, पूर्व में ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के दो माह के लंबित मानदेय के भुगतान के लिए भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने से नगर में स्वच्छता व्यवस्था पुनः सुचारु हो गई है, जिससे आमजन को राहत मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी संगठन के साथ समन्वय बनाकर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top