
सोनीपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । राई एजुकेशन सिटी स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में हाउसकीपिंग
कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह से काम ठप्प कर मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया।कर्मचारियों
ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेतन वृद्धि और नौकरी से निकाले गए साथियों
की वापसी की मांग उठाई।
धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले दस वर्षों
से काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी मासिक सैलरी 12 हजार 700 रुपए पर अटकी हुई है। महंगाई
के चलते परिवार का गुजारा मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सैलरी बढ़ाकर 18 हजार रुपए करने
की मांग रखी। साथ ही हाल ही में चार कर्मचारियों को चोरी के झूठे आरोप लगाकर नौकरी
से निकाले जाने का विरोध भी किया।
कर्मचारियों ने प्रबंधन से अपील की है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन
में शामिल किसी भी स्टाफ पर कार्रवाई न की जाए। उनका कहना है कि वे अपनी मांगें पूरी
होने तक धरना जारी रखेंगे। धरने में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी शामिल होकर कर्मचारियों
के समर्थन में खड़े दिखाई दिए। छात्रों ने कहा कि हाउसकीपिंग स्टाफ की समस्याएं वाजिब
हैं और प्रबंधन को तुरंत समाधान करना चाहिए। धरना स्थल पर बैनर और पोस्टर के साथ कर्मचारियों
ने नारे लगाए और चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
