
नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने जून महीने में 19.37 लाख नए सदस्य जोड़े हैं। इनमें से 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के 9.58 लाख लोग हैं, जो कुल पंजीकरण का 49.50 फीसदी हैं। इस अवधि में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 4.13 लाख रहा।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि ईएसआईसी की अस्थायी पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि जून में 19.37 लाख नए कर्मचारी जुड़े। इनमें से 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के 9.58 लाख लोग हैं जो कुल पंजीकरण का 49.50 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक जून में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 4.13 लाख रहा। इसके अलावा कुल 87 ट्रांसजेंडर कर्मचारी भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत थे।
मंत्रालय ने कहा कि जून में कुल 34,762 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार यह पेरोल आंकड़े अस्थायी हैं, क्योंकि आंकड़े तैयार करना एक सतत प्रक्रिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
