Uttar Pradesh

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने वेतन भत्ता देने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को ज्ञापन देते एमडीए संयुक्त कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए ) के कर्मचारियों ने सोमवार को एमडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन देकर दैनिक वेतन कर्मचारियों एवं महंगाई को न्यूनतम वेतनमान भत्ता देने की मांग उठाई। कर्मचारियों का आरोप था कि बोर्ड बैठक में चर्चा के बावजूद महंगाई भत्ता नहीं मिला। त्योहारों पर इसका लाभ कर्मचारियों को दिया जाना चाहिए।

एमडीए कर्मचारी संयुक्त संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार सत्संगी ने आज साथी कर्मचारियों के साथ बैठक करने के बाद एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह को ज्ञापन सौंपा है। उन्हाेंने बताया कि शासनादेश के तहत दैनिक वेतन कर्मचारियों की लंबे समय से न्यूनतम वेतनमान एवं महंगाई भत्ते की मांग उठाई जा रही है। बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top