
जोधपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए बजट में की गई घोषणाओं से दूरी बनाने एवं कर्मचारी महासंघ एकीकृत के मांग पत्र पर ध्यान न देने पर आखिर में प्रदेश के लाखों कर्मचारी 24 सितंबर को जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन करके सरकार को स्मरण कराएंगे।
कर्मचारी महासंघ एकीकृत द्वारा बार बार सरकार को ज्ञापन देने व कर्मचारी नेताओं द्वारा मांगों की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव तथा जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने, व्यक्तिगत मिलने पर भी सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में कोई सकारात्मक कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत जिला शाखा जोधपुर से प्रदेश सलाहकार व मुख्य संरक्षक हरिशंकर बारूपाल, जिला अध्यक्ष प्रभुसिंह चौहान तथा जिला महामंत्री मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में हजारों कर्मचारी जयपुर प्रस्थान कर धरना प्रदर्शन में भाग लेगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
