Chhattisgarh

पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी की चाकू से गला रेतकर की हत्या

नेशनल हाईवे 53 पर स्थित एचपी के पेट्रोल पंप

रायपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया में नेशनल हाईवे 53 पर स्थित एचपी के पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी की अज्ञात हमलावर ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार अलसुबह 3 से 3.30 बजे के बीच बताई जा रही है। मृतक की पहचान ग्राम गुजरा निवासी योगेश मिरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर अपनी पड़ताल शुरू की। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top