CRIME

मुंबई के व्यापारी से एक कराेड़ लेकर भागा कर्मचारी चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन से गिरफ्तार

मुंबई के व्यापारी का एक करोड़ लेकर भागे शातिर को मानिकपुर जीआरपी और आरपीएफ ने दबोचा

चित्रकूट, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के एक व्यापारी का एक करोड़ रुपये लेकर भागे कर्मचारी काे मानिकपुर जीआरपी-आरपीएफ ने साेमवार काे मानिकपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इसके पास से 80 लाख एक हजार पांच साै रुपये बरामद हुए हैं। आरोपित की पहचान किशोर मिस्त्री पुत्र हरी पदों, निवासी ग्राम गोपालपुर, जिला पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।

जीआरपी प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आराेपित की पहचान पश्चिम बंगाल के गाेपालपुर गांव का रहने वाला किशाेर मिस्त्री है। वह महाराष्ट्र के एक सोने के व्यापारी के यहां पिछले 30 सालों से गोल्ड डिजाइनिंग का काम करता था। 23 अक्टूबर को वह व्यापारी से गोल्ड लेने के बहाने एक करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। आरोपित ने घटना के बाद अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। व्यापारी को जब कुछ पता नहीं चला, तो उसने स्थानीय थाना एल.टी. मार्ग, मुंबई में रिपोर्ट दर्ज कराई।

महाराष्ट्र पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपित पहले शिरडी और फिर नासिक पहुंचा दिखाई दिया। इसके बाद उसने जनरल टिकट लेकर मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन से सफर शुरू किया। सूचना मिलने पर सतना जीआरपी को सतर्क किया गया लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगा। फिर मानिकपुर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम अलर्ट हुई और उसे मानिकपुर स्टेशन से धर दबाेचा। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से बरामद नकदी सहित पूरा मामला महाराष्ट्र पुलिस की एल.टी. मार्ग टीम को सौंप दिया गया है।

—————-

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top