Delhi

कर्मचारी ने काराेबारी के पैसे गबन के लिए रची साजिश, तीन गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के खारी बावली में कपड़ा कारोबारी के कर्मचारी ने अपने मालिक का पैसा गबन करने के लिए खुद ही लूट की कॉल कर दी। वारदात असली लगे इसलिए आरोपित ने अपने खुद के हाथ पर ब्लेड मारने के अलावा टी-शार्ट भी काट दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कर्मचारी ने सात लाख रुपये लूटने की बात की थी।

पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कुछ ही देर बाद लूट की साजिश से पर्दा उठ गया। पुलिस ने कारोबारी के कर्मचारी राहुल (24) और उसके साथी धर्मेंद्र उर्फ आर्यन (22) और रिशु वर्मा (26) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटे गए 6.36 लाख कैश, लूट की रकम से खरीदा गया 40 हजार का आईफोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।

वारदात के बाद दो आरोपित टैक्सी में सवार होकर केदारनाथ की यात्रा के लिए रवाना हो गए थे। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से करीब सौ किलोमीटर पीछा करने के बाद आरोपिताें को दबोचा है।

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि 26 जुलाई की शाम को उनकी टीम को खारी बावली एरिया में सात लाख रुपये लूट की एक कॉल मिली थी। खबर मिलते ही लाहौरी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायतकर्ता राहुल से पूछताछ की। उसने बताया कि तीन बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर रकम लूटी है।

जांच हुई तो पता चला कि राहुल ने खुद ही अपने हाथ पर धारदार हथियार से वार किया था। इसके अलावा उसने अपनी टी-शर्ट भी खुद ही काटी थी। सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर अन्य आराेपिताें काे दबाेच लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top