Haryana

पलवल : आनन्दशाला में शिक्षा नेतृत्व और प्रशासन पर मंथन, भारतीय जीवन मूल्यों के समावेश पर जोर

मुख्यातिथि युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम को सम्मानित करते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।

पलवल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आयोजित एक दिवसीय आनन्दशाला में देशभर से आए कुलगुरु, शिक्षाविद और अकादमिक विद्वानों ने ‘शैक्षणिक नेतृत्व और प्रशासन की पुनर्कल्पना के संबंध में भारतीयता से प्रेरित व्यावहारिक दृष्टिकोण’ विषय पर विचार-विमर्श किया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आनन्दशाला से निकले निष्कर्षों और संस्तुतियों पर राज्य और केंद्र सरकारें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ समन्वय कर विचार करेंगी। उन्होंने कहा कि बदलती दुनिया में ज्ञान ही युवाओं को चुनौतियों से पार पाने में सहायक होगा और कौशल व चरित्र के बल पर युवा देश का गौरव बढ़ाएंगे।

मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानन्द ने कहा कि भारत में विश्व को जोड़ने की क्षमता है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र को मजबूत किए बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा और मूल्यों को जीवन में उतारने की आवश्यकता बताई।

विशिष्ट अतिथि नैक के चेयरमैन प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने शिक्षा में भारतीय जीवन मूल्यों के समावेश को आवश्यक बताते हुए मैकाले मॉडल को समाप्त कर भारतीय ज्ञान पद्धति अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षा और प्रशासनिक नेतृत्व में भारतीयता का समावेश समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आनन्दशाला की संस्तुतियां विश्वविद्यालयों के वातावरण में सकारात्मक बदलाव लाएंगी।

प्रख्यात वक्ता मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ. राज नेहरू ने नेतृत्व में सर्वधर्म की समझ को सबसे बड़ा गुण बताया। प्रो. राजेंद्र अनायत ने प्रशासनिक नेतृत्व और भारतीयता के दार्शनिक पहलुओं पर अपने विचार रखे। आनन्दशाला में तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. ज्योति राणा और डॉ. तेजेंद्र शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालयों के कुलगुरु, कुलसचिव, अधिष्ठाता, शिक्षाविद और अकादमिक अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top