Jharkhand

मारवाड़ी सम्मेलन की सभा में समाज की एकजुटता पर जोर

सभा में शामिल मारवाड़ी सम्मेलन के गणमान्य

रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला मारवाड़ी सम्मेलन की संयुक्त कार्यकारिणी की सभा रविवार को मारवाड़ी भवन स्थित कार्यालय में आयोजित की गई।

सभा की अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने की। उन्होंने संगठन की एकजुटता और सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रियता पर जोर दिया।

पाड़िया ने आगामी धनतेरस पर आयोजित होने वाले लकी ड्रा की विस्तृत जानकारी भी सभा के समक्ष रखी।

मौके पर सम्मेलन के महामंत्री निर्मल बुधिया ने संस्था की गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

सभा में प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चन्द अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री बिनोद जैन, विश्वनाथ नारसरिया, कौशल राजगढ़िया, कमलेश संचेती, विकास अग्रवाल, विजय खोवाल, रमेश खेमका, अमित चौधरी, अनिल अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top