Haryana

बारिश से प्रभावित सड़काें की मरम्मत, गड्ढे भरने और पुलों की सुरक्षा पर जोर

हरियाणा के लाेक निर्माण मंत्री अधिकारियाें की बैठक लेते हुए

-लोक निर्माण विभाग की बैठक में मंत्री रणबीर गंगवा ने दिए निर्देश-प्रभावित सड़काें पर हादसों को रोकने के लिए इंतजाम करें अधिकारी चंडीगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में हाल ही लगातार हुई बारिश से प्रभावित हुई सड़काें की मरम्मत और क्षतिग्रस्त सड़काें पर किसी प्रकार से हादसा ना हो, इसे लेकर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के अधिकारियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं।

गंगवा ने कहा कि सड़क पर गहरे गड्ढे होने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए उन्हें तुरंत भरवाने का काम किया जाए। जिन स्थानों पर तुरंत मरम्मत संभव न हो, वहां पहले चेतावनी के साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि किसी भी जान-माल की हानि से बचा जा सके।

चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में गुरुवार को रणबीर गंगवा ने लोक निर्माण विभाग की आपातकालीन बैठक लेते हुए प्रदेश से गुजरने वाली तमाम सड़काें पर मौजूदा परिस्थितियों बारे रिपोर्ट ली। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि किन जिलों में पुल और सड़काें पर बारिश का असर अधिक पड़ा है। जिलावार रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने पुलों और कल्वट्र्स (भूमिगत नाली) की स्थिति की नियमित जांच कराने पर भी जोर दिया। इसको देखते हुए विभाग को अलर्ट रहने और हर स्तर पर मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश भी कैबिनेट मंत्री गंगवा ने दिए हैं।

लोक निर्माण मंत्री ने निर्देश दिए गए कि ट्रैफिक व्यवस्था किसी भी प्रकार से प्रभावित ना हो। जहां सड़क पर पानी खड़ा होता है वहां स्थायी समाधान के लिए कल्वर्ट बनाए जाएं, ताकि हर साल की समस्या से एक बार में छुटकारा मिल सके। इसके साथ ही सभी पुलों और कल्वट्र्स का निरीक्षण किया जाए। किसी भी पुल पर खतरे की स्थिति बनने पर तुरंत रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाए। बारिश में पुल इत्यादि प्रभावित होने को लेकर गंगवा ने कहा कि इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी अलर्ट पर रहें।

फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी कर्मचारी और जेई/एसडीओ फील्ड में तैनात रहेंगे और स्टेशन नहीं छोड़ेंगे। बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी बेलदारों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। मंत्री ने कहा कि हर अधिकारी और कर्मचारी फील्ड में मौजूद रहे और मुख्यालय को समय-समय पर रिपोर्ट भेजें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top