HimachalPradesh

जाईका व वन विभाग की संयुक्त कार्यशाला में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी।

मंडी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जाईका परियोजना एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन धर्मपुर में किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में वन संरक्षण, ग्राम विकास और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में बताया गया कि जाईका योजना के अंतर्गत 12 ग्रांम वन विकास समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों को भवन निर्माण हेतु 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक समिति के अंतर्गत दो-दो स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जो सिलाई-कढ़ाई, स्वेटर निर्माण, आचार उत्पादन, मुर्गी पालन, हल्दी एवं मशरूम उत्पादन, पतल निर्माण तथा केंचुआ खाद निर्माण जैसे विविध आजीविका क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इन समूहों को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है।

कार्यशाला के दौरान इन समूहों से जुड़ी महिलाओं ने विधायक चंद्रशेखर को मशीनों की कमी, तकनीकी प्रशिक्षण की आवश्यकता और विपणन से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि धर्मपुर और कमलाह परिक्षेत्र में राजीव गांधी वन संवर्द्धन योजना के तहत हाल ही में 300 हेक्टेयर भूमि पर 21,000 से अधिक पौधों का रोपण सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस कार्य में 26 महिला एवं युवक मंडलों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला, बल्कि स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top