Bihar

सीमांचल अधिकार मंच की बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने पर दिया गया जोर

अररिया फोटो:सीमांचल अधिकार मंच की बैठक

अररिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को फारबिसगंज के रामपुर दक्षिण स्थित मदरसा रहमानिया में सीमांचल अधिकार मंच की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने की।

बैठक में मंच से जुड़े कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और इस बात पर गंभीर चर्चा की कि कैसे आम जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए ताकि एक भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। शाहजहां शाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान का अधिकार हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे मजबूत लोकतांत्रिक हथियार है। हम सब की यह जिम्मेदारी है कि इस अधिकार से कोई वंचित न रहे। विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जागरूकता अभियान चलाना होगा। इसके लिए युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है। मंच इस दिशा में जनजागरूकता रथ, ग्राम सभाएं, और विशेष शिविरों का आयोजन करेगा। वहीं मौलाना फारूक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम भी इंसाफ और बराबरी की बात करता है। जब हम अपने हक को नहीं पहचानते, तो हम खुद को कमजोर बना लेते हैं। हर व्यक्ति को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना चाहिए क्योंकि यही लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top