Uttar Pradesh

शिक्षक एमएलसी चुनाव 2026 : भाजपा की समीक्षा बैठक में मतदाता बढ़ाने पर जोर

मुख्य अतिथि का स्वागत करते जिला उपाध्यक्ष व अन्य।

मीरजापुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को बरौधा कचार स्थित सभागार में शिक्षक एमएलसी चुनाव–2026 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि राजेश राजभर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शिक्षक मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा संयोजकों, बूथ संयोजकों और सह–संयोजकों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक शिक्षकों को मतदाता बनाने के लिए विद्यालयों में जाकर अभियान चलाएं।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक एमएलसी मतदाता सूची 2 दिसंबर को प्रकाशित होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिन शिक्षकों के फॉर्म जमा किए गए हैं, उनके नाम प्रकाशित सूची में हों। यदि किसी का नाम छूट गया हो तो समय से दावा–आपत्ति दर्ज कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यालय से एक प्रमुख नियुक्त कर मतदाता सूची कार्यालय भेजा जाए। बैठक का संचालन जिलामंत्री एवं संयोजक हेमंत त्रिपाठी ने किया।

इस दौरान जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ नरेन्द्र श्रीवास्तव, जिला सह संयोजक डॉ. सूर्य प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, नागेश्वर तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, राजेश कुमार, संजय सिंह, चन्द्रकांत सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा