Uttrakhand

आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा लैस करने व अनियमितताओं को दूर करने पर बल

आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित बैठक लेतीं सीडीओ अनामिका।

नैनीताल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विकास भवन सभागार भीमताल में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण माह की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अनामिका ने नैनीताल जिले के चिन्हित कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने और गर्भवती व धात्री महिलाओं की नियमित एनीमिया जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के नियमित संचालन और पंजीकृत लाभार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत पोर्टल पर अंकित किये जाने पर बल दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने पोषण ट्रैकर एप में एफआरएस यानी फेशियल रिकग्निशन सिस्टम की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने हेतु सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की केंद्रवार सूची तैयार कर समीक्षा करने व इसे शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। विभाग द्वारा तकनीकी समस्याओं की जानकारी भी बैठक में साझा की गई।

उन्होंने निर्देश दिये कि कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की प्रोफाइल तैयार कर उनके माता-पिता या अभिभावकों की परामर्श बैठकें आयोजित की जाएं और ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीकृत लाभार्थियों की सूची का मिलान पोषण ट्रैकर पोर्टल से कर अपात्र लाभार्थियों को हटाने और पात्रों को चिह्नित कर लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने पेयजल विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी केन्द्रों को पेयजल युक्त बनाने के भी निर्देश भी दिये।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. रेनू मर्तोलिया, शिल्पा जोशी, पूनम रौतेला, पार्वती कोरंगा, तुलसी बोरा, किरणलता जोशी, नीता दीक्षित, अनिता सक्सेना और गीता आर्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top