Jharkhand

नौकरी का झांसा देकर आदिवासी युवती का बनाया अश्लील वीडियो, धर्म परिवर्तन पर दिया जोर

गिरफ्तार आफताब अंसारी

रामगढ़, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीचा पंचायत के रहने वाली एक आदिवासी महिला का मुस्लिम युवक के द्वारा यौन शोषण किया गया। उसने उस महिला को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इस मामले में रामगढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपित गुड्डू उर्फ आफताब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जुलाई महीने के पहले हफ्ते में वह गुड्डू उर्फ आफताब अंसारी से सोशल मीडिया पर मिली थी। बातचीत के दौरान उसने नौकरी की बात की। इस दौरान आफताब अंसारी ने उसे बताया कि वह राशि गारमेंट, चट्टी बाजार, रामगढ़ में काम करता है। वहां उसे वह नौकरी दिला देगा। इंटरव्यू के बहाने उसने उसे रामगढ़ न्यू बस स्टैंड के पीछे एक होटल में बुलाया। जब वह इंटरव्यू देने पहुंची तो वहां सिर्फ आफताब अंसारी ही मौजूद था। उसने पहले बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने उसका वीडियो भी बना लिया।

होटल से निकलने के बाद उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसने कहा कि वह अपना धर्म परिवर्तन कर ले और 50000 रुपये की मांगें। काफी बातचीत के बाद उसने 10,000 रुपये उससे ठग लिए।

इसके बाद जब राशि गारमेंट के मालिक से बात की गई तो उसने भी उसे आफताब की बात मानने को कहा। बुधवार को जब पीड़िता के परिजन राशि गारमेंट दुकान में पहुंचे तो वहां आफताब ने उन लोगों के साथ हाथापाई की। रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की और आरोपी गुड्डू उर्फ आफताब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top