Uttrakhand

सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने पर जोर दिया

साइबर स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते वक्त।

-साइबर स्वच्छता,सुरक्षा और अपराध पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

देहरादून, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से केन्द्र के सभागार में सोमवार को साइबर स्वच्छता, साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला का एक महत्वूर्ण सत्र आयोजित किया। यह सत्र मुख्य रूप से साइबर स्वच्छता प्रथाएं,साइबर अपराध व साइबर सुरक्षा और सुरक्षा शिकायतों की रिपोर्टिंग जैसे बिन्दुओं पर केन्द्रित रहा।

इस सत्र में शिक्षक प्रशिक्षक के रुप में फाइंड फिन फाउंडेशन के संस्थापक,मास्टर ट्रेनर सी डैक-नाेएडा एवं साइबर एम्बेसडर-सी डेक-हैदराबाद बिनोद डोभाल ने उपस्थित लोगों के मध्य अपनी बात रखते हुए प्रतिभगियों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि साइबर अपराधी अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक जैसे डीप फेक,वॉइस क्लोनिंग का बड़े पैमाने पर इस्तमाल कर के साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं।

साइबर अपराध के खतरों के उदाहरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कमज़ोर पासवर्ड, संदिग्ध लिंक एवं असुरक्षित नेटवर्क का इस्तमाल हमें साइबर क्राइम का शिकार बनाने का प्रयास करते हैं। उनके ओर से सोशल मीडिया के दौरान सावधानियां एवं जरूरी जानकारी,ऑनलाइन शॉपिंग,बैंकिंग वित्तीय सम्बन्धी जानकारी साइबर खतरे एवं उनसे बचाव के तरीके बताये गए साथ ही एआई,डीप फेक,डिजिटल अरेस्ट, साइबर स्लेवरी, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड,ऑनलाइन मैट्रिमोनियल फ्रॉड,बैंकिंग फ्रॉड, डेबिट कार्ड इत्यादि द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव,साइबर अपराध की रिपोर्टिंग डायल 1930 / www.cybercrime.gov.इन से सम्बंधित जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में केन्द्र के प्रोग्राम सोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी,फाउंड फिन फाउंडेशन के आशुतोष,सरिता सहित दून पुस्तकालय के सुन्दर सिंह बिष्ट, डॉ.पंकज नैथानी,डॉ. वी के डोभाल, योगिता थपलियाल, गीतांजलि भट्ट, रम्मन कुमार,साक्षी, वाईएस नेगी, आलोक सरीन,पी.बी सिंह,राकेश कुमार, अनिल, विजय बहादुर, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top