Bihar

राहुल गांधी को जनता के नेता के रूप में पेश किया जाना बिहार के लिए एक मजाक है : सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पत्रकार वार्ता करते हुए

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

पटना, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को जनता के नेता के रूप में पेश किया जा रहा है और यह अपने आप में बिहार के लिए एक मजाक है।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह से घुसपैठियों को बचाने के लिए है। 2003 में एसआईआर के दौरान लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए थे और उस समय राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं। बिहार या तो गांधी परिवार या लालू परिवार की वजह से गरीब है, जिनमें से एक ने देश को लूटा और दूसरे ने बिहार को।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, जन्माष्टमी के अवसर पर मैं कहूंगा कि कंस का नाश कृष्ण ने किया। यहां भी कुछ कंस है और जन्माष्टमी के अवसर पर उसका नाश निश्चित है।

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जो वोट अधिकार यात्रा है, उस यात्रा का टायर पहले ही पंचर हो गया है। उच्चतम न्यायालय खुद निगरानी कर रहा है। भारत की जनता ऐसे लोगों के साथ नहीं रहती है, जिनको उच्चतम न्यायालय पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को मालूम है कि चुनाव आयोग उनके साथ कैसे न्याय करेगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की रविवार को बिहार के रोहतास से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरु हुई है।

————–

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top