Assam

‘यूनिटी मार्च’ सफलतापूर्वक सम्पन्न, लौह पुरुष को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

तामुलपुर में आयोजित‘यूनिटी मार्च’  की तस्वीर।

तामूलपुर (असम), 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । तामूलपुर जिला प्रशासन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘यूनिटी मार्च’’ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने कहा कि लौह पुरुष ने देश को जो एकता का सूत्र दिया और स्वच्छ भारत का जो आदर्श दिखाया, उन्हें सदैव स्मरण रखना चाहिए।

आयुक्त ने तामूलपुर हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान से मोटोंगा चौक तक ‘‘यूनिटी मार्च’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च से पूर्व हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोड़ो-बिहू नृत्य, केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति नृत्य तथा 24वीं एपीबीएन के बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया गया। साथ ही क्विज प्रतियोगिता, प्रदर्शनी व लघु व्यापार मेले का भी आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में एसएसपी तबूराम पेगू, कर्नल अभिषेक त्यागी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक और छात्र उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी उप-विभागीय सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बिजय बेजबरुवा द्वारा दी गई।

——————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश