Jammu & Kashmir

जीजीएम साइंस कॉलेज में प्रो. राजिंदर सिंह के सम्मान में भावनात्मक विदाई समारोह

जीजीएम साइंस कॉलेज में प्रो. राजिंदर सिंह के सम्मान में भावनात्मक विदाई समारोह

जम्मू, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय गांधी मेमोरियल (जीजीएम) साइंस कॉलेज, जम्मू के रसायन विज्ञान विभाग में एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जम्मू के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) राजिंदर सिंह के सम्मान में एक गरिमामय और भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रो. सिंह 31 अक्तूबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश गुप्ता ने की जबकि रसायन विज्ञान विभाग के संकाय सदस्यों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। विभाग ने उनके सम्मान में ‘एक कप चाय’ का आयोजन कर शिक्षण, प्रशासन और शैक्षणिक नेतृत्व में उनके उत्कृष्ट योगदान का जश्न मनाया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रो. सिंह को समर्पण, ज्ञान और विनम्रता की मिसाल बताते हुए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की। प्रो. (डॉ.) रोमेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रो. राजिंदर सिंह एक दूरदर्शी नेता रहे हैं जिनकी उत्कृष्टता और ईमानदारी के प्रति निष्ठा ने शिक्षकों और छात्रों की पीढ़ियों को प्रेरित किया है।

रसायन विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. स्वीटी वर्मा ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि डॉ. सिंह एक मार्गदर्शक शक्ति और सच्चे गुरु हैं जिन्होंने शिक्षण के प्रति अपने जुनून से सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बनने का कार्य किया है। उन्होंने प्रो. सिंह के सुखद और पूर्ण सेवानिवृत्त जीवन की कामना की। कार्यक्रम का समापन स्मृतियों, शुभकामनाओं और सौहार्दपूर्ण संवादों के साथ हुआ जिसने सभी के मन में एक गहरी छाप छोड़ी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top