Jammu & Kashmir

जम्मू प्रांत पर मंडरा रहे अभूतपूर्व संकट को लेकर डोगरा सदर सभा की आपात बैठक, सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग

जम्मू प्रांत पर मंडरा रहे अभूतपूर्व संकट को लेकर डोगरा सदर सभा की आपात बैठक, सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग

जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । डोगरा सदर सभा की केंद्रीय कार्यकारी समिति की एक आपात बैठक में जम्मू प्रांत की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभा के अध्यक्ष ठाकुर जी.एस. चाढ़क ने कहा कि कटरा में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए, जिससे यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटन पर निर्भर हजारों परिवारों को गहरा नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि लगातार बारिश, बाढ़ और बादल फटने से प्रदेशभर में जन-धन की भारी हानि हुई है। कई गांव अब भी कटे हुए हैं, सड़कें और पुल टूट चुके हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं, रेल सेवाएँ प्रभावित हैं और पानी-बिजली व दूरसंचार जैसी बुनियादी सुविधाएँ ठप हो गई हैं। जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हज़ारों वाहन फंसे होने से आम लोगों और कारोबार को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

सभा ने अवैज्ञानिक तरीके से पहाड़ों में किए जा रहे धमाकों को आपदाओं का बड़ा कारण बताते हुए सरकार से जवाबदेही तय करने और क्षतिग्रस्त ढांचागत सुविधाओं की मरम्मत युद्ध स्तर पर करने की मांग की। बैठक में यह भी कहा गया कि मुबारक मंडी परिसर और ऐतिहासिक रानबीर नहर जैसी धरोहर उपेक्षा के कारण संकट में हैं, जिससे डोगरा संस्कृति के साथ-साथ किसानों की आजीविका भी खतरे में है। इसके अलावा राज्य का दर्जा बहाल न होने पर भी सभा ने निराशा व्यक्त की।

सभा ने केंद्र और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन से स्वतंत्र जांच आयोग गठित करने, विरासत स्थलों की बहाली, प्रभावित परिवारों और किसानों को मुआवजा देने, युवाओं को पुनर्निर्माण कार्यों में प्राथमिकता देने तथा पर्यावरण–अनुकूल नीतियां अपनाने की मांग की। चरक ने सभी राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों से मतभेद भुलाकर एकजुट होकर इस संकट का हल निकालने का आह्वान किया। बैठक के अंत में श्रद्धांजलि अर्पित कर माता वैष्णो देवी से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकग्रस्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top