Assam

चार हजार सिलाई मशीन वितरित करने में जुटे बीटीसी के ईएम सजल सिंह

कोकराझार (असम), 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोड़ोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) परिषद के चुनावों की अधिसूचना की घोषणा के पूर्व बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के उद्योग और वाणिज्य विभाग के कार्यकारी सदस्य सजल कुमार सिंह ने प्रशिक्षित 4000 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित करने का कार्य बीते मंगलवार की देर शाम से शुरू किया। उन्होंने गुरुवार काे गुमा परिषद क्षेत्र के आलोकझार गांव में 270 महिलाओं के हाथों में सिलाई मशीन प्रदान करेंगे।

उन्होंने महिलाओं को सिलाई मशीन सौंपते हुए कहा कि औद्योगिकीकरण के लिए विभाग के पास कई योजनाएं हैं लेकिन अंदरुनी इलाकों में लोगों के बीच जागरूकता की कमी के कारण हम सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। इतने दिनों से उद्यम और वाणिज्य विभाग से गांव के लोगों को कोई सुविधा नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि इस विभाग का नाम तो कई लोगों ने सुना ही नहीं है। लेकिन मैंने इस विभाग के कार्यकारी सदस्य की जिम्मेदारी लेने के बाद छह माह के अंदर इस विभाग को लेकर गांव-गांव में जाकर जनता के बीच जागरूकता पैदा करके इस विभाग के काम-काज के संदर्भ में लोगों को विस्तार से अवगत कराया है। विशेष रूप से व्यवसायी, छोटे और कुटीर उद्योगों से जुड़े उद्यमी पुरुष-महिलाओं, मिस्त्री, कुम्हार, कारीगर, शिल्पकार आदि काम से जुड़े लोगों के लिए जो योजनाएं हैं, उनके लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।

उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में 4000 सिलाई मशीनों का वितरण किया जाएग, शेष जो बच जाएंगे उन सभी को चुनाव के बाद विभाग द्वारा वितरित किया जाएगा। आने वाले दो दिनों के भीतर बीटीआर के पांच जिलों में सिलाई मशीनों का वितरण का काम पूरा करने की उन्होंने जानकारी दी।—————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top