
बांदा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । यूपी के जनपद बांदा में मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री राकेश सचान ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री युवा अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जिला एक उत्पाद टूलकिट योजना की प्रगति पर चर्चा हुई। मंत्री ने योजनाओं में बांदा की उपलब्धियों को सराहनीय बताते हुए अधिकारियों को पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए।
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सीएम युवा अभियान और एमवाईएसवाई योजना से जिले के हजारों युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिले हैं, वहीं सैकड़ों कारीगर विश्वकर्मा श्रम सम्मान व ओडीओपी टूलकिट योजना से जुड़े हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों के चयन से लेकर प्रशिक्षण व टूलकिट वितरण तक की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी हो।
उन्होंने विशेष रूप से ओडीओपी उद्यमियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाकर बांदा की पहचान मजबूत की जाए। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि योजनाओं से जिले में सकारात्मक आर्थिक बदलाव हो रहा है। मंत्री ने अधिकारियों से नियमित मॉनिटरिंग करने और लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।
समीक्षा बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
